50+New Business ideas in Hindi 2023 – हिंदी मैं जाने

मित्रों आज हम आपको बताएँगे Top 50 Business Ideas in Hindi, जिसकी मदत से आप अपना एक Small Business की शुरुवात कर है सकते, और आप अच्छा खासा कमा सकते है !

आज कल सब लोग कुछ न कुछ बिज़नेस करना चाहते है ! लेकिन उन्हें ये नहीं पता की क्या करे कैसे करे और कोनसा बिज़नेस हम शुरू करे ! लोग अक्सर इस चीज़ को लेकर सोचते है लेकिन उन्हें कुछ समज नहीं आता।

वो कही लोगो से सला मश्वरा लेते है, की कोन सा बिज़नेस चालू करे, जिसे उन्हें उन्नति मिले जिसे उनकी अच्छी कमाई हो और अच्छी तरक्की करे!

हलाकि ऐसे बहोत सारे Small Business Ideas है ! जो आपको पता भी नहीं होंगी जो आज हम देखने वाले business ideas और आपको सही राह और सही बिज़नेस चुनने मे मदद करने वाले है,

लेकिन बिज़नेस करने के लिए आपके पास कुछ धीरज होना भी उतना ही जरुरी है ! कही लोगो के पास बिज़नेस अवसर होते है, लेकिन उनके पास बिज़नेस आइडिया(business ideas) नहीं होते जिसके कारन वो अपना बिज़नेस नहीं कर पाते !

आज आपको हम ये बताएँगे के कम खर्चे में आप एक अच्छा बिज़नेस कैसे शुरू कर सकते है, और उसे कैसे सफल बना सकते है! हम सोचते है की बिज़नेस शुरू करने के लिए हमे बहोत सारी investment करनी पड़ेगी जो की कही लोगो के लिए शायद मुमकिन नहीं है ! तो चलिए जानते है Top 50 Small business ideas

Table of Contents

Top Small Business ideas in Hindi

कही लोगो के पास opportunities होती है ! लेकिन वो सफल बिज़नेस नहीं कर पाते क्युकी उन्हें पता ही नहीं होता, की क्या करे !

कहते है न की अगर कुछ करने का जोश और जसब्बा हो तो आप कुछ भी कर सकते है ! 

Buisness में जाने माने बहोत सरे ऐसे buisness man है ! जैसे की धीरू भाई अम्बानी (Dhiru Bhai Ambani) , Tata Birla इनके जैसे और बोहोत सारे Buisness man है जीनो ने अपना Buisness शून्य से किया है मतलब इन्होने small Buisness से ही शुरवात कियी थी !

बिज़नेस करने के लिए आपको हमेशा ये ध्यान मे रखना चाहिए की हमेशा निम्न स्तर(Low level) से शुरवात करे ताकि आपको पता चले की कहा हम गलत जा रहा है और कही सही। नौकरी करके आप आपके कुछ सपने पुरे कर सकते है लेकिन सारा सपने आपके पुरे नहीं हो पते।

पर जब आपका बिज़नेस अच्छा चलता है ! तो आप सोचते हो की जो सपने मे नौकरी करके पुरे नहीं कर पाया वो मे बिज़नेस शुरू करके कर सकते हु और कर रहा हु! तब आपको बहोत ख़ुशी होती है ! सभी का सपना होता है की उनके पास एक अच्छा सा घर हो एक गाडी हो अच्छे अच्छे कपडे पहने , अच्छी लाइफस्टाइल (lifestyle) जिए ये सब पूरा होता है जब आप एक सफल Buisness man बन जाते हो ।

कही लोगो ने Big Business Ideas को ना चुनकर उन्होंने New Business Ideas को चुना! हम इस आर्टिकल मे देखने वाले है, की New Small Business Ideas कोण कोनसे है और हम उसे कैसे इस्तेमाल करे।

तो चलिए जानते है New Business Ideas हिंदी में और भी कही सारे टिप्स जो आपको काम आ सकते है ! आज हम देखेंगे की Small Business Ideas with Small Investment पूरी तरह से !

Top 50 Low-Cost business ideas List

  1. रियल एस्टेट (Real Estate Business)
  2. इलेक्ट्रॉनिक शॉप (Electronic Business)
  3. मेडिकल स्टोर (Medical Store)
  4. ऑटोमोबाइल रिपेयर (Automobile Business)
  5. यूट्यूब चैनल (YouTube Channel)
  6. वेडिंग प्लानर (Wedding Planner)
  7. नर्सरी स्कूल (Nursery School)
  8. फ़ास्ट फ़ूड (Fast Food)
  9. साइबर कैफ़े (Cyber Cafe)
  10. ब्लॉगिंग (Blogging)
  11. ग्रोसरी शॉप (Grocery Shop)
  12. एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing)
  13. जिम सेण्टर (Jym Center)
  14. Freelancing
  15. इंटीरियर डिजाइनिंग (Interior Designing)
  16. रेंट योर कार (Rent your Car)
  17. जनरल स्टोर (General Store)
  18. ऍप डेवलपमेंट (App Developement)
  19. ब्यूटी पार्लर (Buty Parler)
  20. कंप्यूटर रिपेयरिंग (Computer Repairing)
  21. कोचिंग सेण्टर (Coaching Center)
  22. कैटरिंग बिज़नेस (Catering Business)
  23. टी और कॉफ़ी शॉप (Tee or Coffee shop)
  24. वर्चुअल असिस्टेंट (Virtual Assistant)
  25. पब्लिक स्पीकर (Public Speaker)
  26. वौइस् ओवर टैलेंट (Voice Over Talent)
  27. बुक स्टोर (Book Store)
  28. कंप्यूटर ट्रेनिंग सेण्टर (Computer Training Center)
  29. इवेंट मैनेजमेंट (Event Management)
  30. चाइल्ड केयर (Child Care)
  31. Tower इंस्टालेशन (Tower Installation)
  32. कार वाशिंग (Car Washing)
  33. फोटोग्राफी बिज़नेस ( best business idea in Photography )
  34. सोशल मीडिया मार्केटिंग (Social Media Marketing)
  35. पॉपकॉर्न मेकिंग (manufacturing best business idea Popcorn Making)
  36. टूर गाइड (Tour Guide)
  37. होम टुटर (Home Tutor)
  38. हेंडीक्राफ्ट (Handicraft)
  39. ईकॉमर्स रेसलर (Ecommerce Reseller)
  40. फैशन डिज़ाइनर (Fashion Designer)
  41. इन्शुरन्स एजेंट (Insurance Agent)
  42. कैंडल मेकिंग (Candle Making)
  43. ATM इंस्टॉलिंग (ATM Installing)
  44. हैंडमेड ज्वेलरी (Handmade Jewellery)
  45. मोबाइल रिपेयरिंग (Mobile Repairing)
  46. आइस क्रीम मेकिंग (Ice Cream Making)
  47. फिश फार्मिंग (Fish Farming)
  48. बेकरी (Bakery)
  49. पोल्ट्री फार्मिंग (Poultry Farming)
  50. सलून (Saloon)

Short Businees Plan Hindi me 

1) रियल एस्टेट बिज़नेस आईडिया

रियल एस्टेट बिज़नेस आप गांव या शहर कही भी आप शुरू कर सकते है! बहोत से जन होते है जो प्लॉट खरीदकर अपना घर बनाना चाहते है वो रियल एस्टेट एजेंट के पास जाते है प्लॉट खरीदने के लिए! जिसे अपनी जमीन बेचनी है वो लोग रियल एस्टेट एजेंट के पास जाते है और अपनी जमीन बेचते है जिसे उन्हें १ से ५ % तक का कमीशन मिलता है।

2) इलेक्ट्रॉनिक शॉप बिज़नेस आईडिया

इलेक्ट्रॉनिक शॉप बिज़नेस की अगर हम बात करे तो ये Small scale Business Ideas के अंतर्गत आता है। आज कल सभी के घरो मे बिजली होती है। हमे बल्ब की जरूरत पड़ती है रौशनी के लिए , गर्मियों मे कूलर की जरूरत होती है। ये सबसे काम इन्वेस्टमेंट या लौ इन्वेस्टमेंट बिज़नेस प्लान है जिसे आप अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है।

3) मेडिकल स्टोर बिज़नेस आईडिया

मेडिकल स्टोर हम दोनों जगह गांव और शहर दोनों जगह शुरू कर सकते है , यह एक लॉन्ग टर्म बिज़नेस है। मेडिकल स्टोर शुरू करने से पाहिले आपको फार्मसिस्ट के रजिस्ट्रेशन और ड्रग लाइसेंस होना जरुरी है। यह एक स्मॉल बिज़नेस है लेकिन इसे आप बहोत सारे पैसे कमा सकते है। लेकिन यह हमेशा याद रखना की मरीज को सही दवाई न पता हो तो उसे दवाई न दे बिना डॉक्टर प्रिस्क्रिप्शन के।

4) ऑटोमोबाइल रिपेयर बिज़नेस आईडिया

आज कल सभी लोग लगभग मोटर साइकिल, मोटर कार चलाते है सभी के पास मोटर साइकिल होती है , जिसके सर्विसिंग या कुछ खराबी होने पर उन्हें मोटर साइकिल रिपेयर करनी पड़ती है। यह एक बहोत अच्छी बिज़नेस आईडिया है। आप इसे काम से काम पैसो मे बिज़नेस खड़ा कर सकते है आपको १० से २० हजार रुपीयो की जरूरत होती है।

5) यूट्यूब चैनल बिज़नेस आईडिया

इस बिज़नेस में आपको पैसो की जरूरत नहीं पड़ती आप अपने मोबाइल से ही बिज़नेस शुरू कर सकते है! यूट्यूब चैनल बनाने की लिए आपको किसी भी चीज़ की आवश्यकता नहीं होती आम आदमी भी यूट्यूब चैनल खोल सकता है! जिस चीज़ का आपको ज्ञान है वह चीज़ के वीडियो बनाकर आप यूट्यूब पर डाल सकते है ! अगर आपको फ़ूड चैनल बनाना हो तो भी आप बना सकते हो जिसे हम होम बिज़नेस आइडियाज (home business ideas in hindi )बोलते है।

6) वेडिंग प्लानर बिज़नेस आईडिया

सभी का एक ऐसा सपना होता है की उनकी शादी धूमधाम से हो और अच्छी तरह से हो। उसके लिये कही लोग वेडिंग प्लानर की मदत लेते है ताकि उन्हें किसी चीज़ का टेंशन न लेना पड़े और वो अपनी शादी अच्छी तरह कर सके। वेडिंग प्लानर के मदत से कही जरूरत मंद चीज़ो की व्यवस्था हो जाती है और यह सब करने के लिए आपको अच्छी खासी रकम भी मिलती है।

7) नर्सरी स्कूल बिज़नेस आईडिया

सभी को छोटे बच्चे बहोत अच्छे लगते है। लईकिन अगर आपको इन्हे सिखाना अच्छा लगता हो तो आप नर्सरी स्कूल शुरू कर सकते है। जिसे आप छोटे छोटे बच्चो को पड़ा सकते है। स्कूल शुरू करने किलिये आपको किसी बोर्ड की अफिलिएट करना जरुरी है ताकि एडमिशन के टाइम पर आसानी हो।

8) फ़ास्ट फ़ूड बिज़नेस आईडिया

सभी को फ़ास्ट फ़ूड खाना अच्छा लगता है। ये बिज़नेस शहर या गांव दोनों जगह चल जाता है। इस बिज़नेस को शुरू करने से आपको फ़ास्ट फ़ूड या नए नए खाने के पदार्थ बनाना सीखना होगा। ये आप घर बैठे भी शुरू कर सकते है।

9) साइबर कैफ़े बिज़नेस आईडिया

ज्यादादर काम ऑनलाइन ही होता है जैसे की मेल भेजना हो या वोटरआइडी कोई भी काम हो हमे वह ऑनलाइन ही करना होता है। कही लोगो को नहीं पता होता है वह कैसे करे तब वह लोग साइबर कैफ़े जाकर अपना फॉर्म फील कर सकते है। कोई भी एक छोटा रूम लेकर आप यहाँ बिज़नेस शुरू कर सकते है।

10) ब्लॉगिंग बिज़नेस आईडिया

ऑनलाइन पैसे कमाने वाला सबसे अच्छी बिज़नेस आईडिया यानि ब्लॉग्गिंग, अगर आपको लिखना अच्छा लगता हो तो आप ब्लॉगिंग कर सकते है जिसके मदद से आपको बोहोत पैसे मिलते है। इसे हम घर बैठे कर सकते है। पर इसमें सफल होने के लिए थोड़ा समय देना पड़ता है।

11) ग्रोसरी शॉप बिज़नेस आईडिया

किराना की दुकान जिसकी जरूरत सबको होती है। जिसके मदत से अपने खाने की सामग्री ला सकते है। जभी किराना की दुकान चालू करना हो ये ध्यान में रखना की असा पास कोई और किराना की दुकान न हो ताकि आपका बिज़नेस अच्छी तरह चले।

12) एफिलिएट मार्केटिंग बिज़नेस आईडिया

ये सबसे अच्छा बिज़नेस आईडिया है लेकिन इसे शुरू करने से पाहिले एक बार यह कैसे काम करात है ये जरूर जान लीजिये। एफिलिएट मार्केटिंग का सबसे सस्ता और अच्छा प्लेटफार्म है ब्लोग्स और यूट्यूब इसके आलावा आप फेसबुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर पर भी एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है।

13) जिम सेण्टर बिज़नेस आईडिया

सभी जन ये चाहते है वो फिट रहे जिसकिलिये वो जिम मे जाना पसंद करते है। जिम जाने से आप तंदरुस्त बनते है और आपका स्वास्थ अच्छा रहता है। इसे शुरू करके आप लोगो को जिम सीखा सकते है और इसे आप आसानी से पैसे कमा सकते है।

14) Freelancing बिज़नेस आईडिया

Freelancing बेस्ट आईडिया है । अगर आपके पास स्किल्स है जैसे की वेब डेवलपमेंट, ट्रांसलेटर, डिप्लॉयमेंट और भी कहि सारे तो आप फ्रीलांसिंग का बिज़नेस कर सकते है। इसे आप पहिले पार्ट टाइम कर सकते है जैसे जैसे आपको सक्सेस मिलता है तब आप अपनी एक टीम बनाकर इसे और अच्छा कर सकते है।

15) इंटीरियर डिजाइनिंग बिज़नेस आईडिया

घर को सजाना सबको अच्छा लगता है लेकिन यही हम अगर इसका बिज़नेस करे तो हमे इसके अच्छीखासी रकम मिलती है। अगर आपको इंटीरियर डिजाइनिंग की जानकारी है तो आप इसका बिज़नेस शुरू कर सकते है।

16) रेंट कार बिज़नेस आईडिया

आप अपनी गाडी रेंट केलिए दे सकते है। इसे आप पैसे कमा सकते है। यह एक स्मॉल बिज़नेस आईडिया है ! जिसके लिए आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है सिर्फ अपनी गाडी रेंट पर देनी होगी । आप अपनी गाडी किसी कंपनी को रेंट पर दे सकते है।

17) जनरल स्टोर बिज़नेस आईडिया

यह एक लॉन्ग टर्म बिज़नेस आइडिया (long term business idea) है जिसे आप आसानी से शुरू कर सकते है। जिसमे आपको हर चीज़ मिल जाती है। ताकि आपको कही और जाने की जरूरत ही न पड़े।

18) ऍप डेवलपमेंट बिज़नेस आईडिया

ये एक बेस्ट बिज़नेस आईडिया (best business idea)है जिसे आप घर बैठे बना सके है। इसे शुरू करने से पाहिले आपको ऍप डेवलपमेंट सीखना होगा। ऍप बनाने के बाद आप उसे गूगल प्ले स्टोर पर डाल सकते है।

19) ब्यूटी पार्लर बिज़नेस आईडिया

सभी लोग चाहते है की वो सुंदर दिखे जिसके लिए उन्हें ब्यूटी पार्लर जाने की जरूरत पड़ती है। यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसे कभी भी कस्टमर्स की कमी नहीं पड़ती। ब्यूटी पार्लर से आप अच्छे पैसे कमा सकते है।

20) कंप्यूटर रिपेयरिंग बिज़नेस आईडिया

कंप्यूटर आज कल सभी के पास होता है लेकिन अगर कंप्यूटर मे कुछ खराबी आ जाये तो बहोत दिक्कत होती है। इसके आप अच्छा फायदा उठा सकते है। आप कंप्यूटर रिपेयरिंग शॉप शुरू कर अच्छा बिज़नेस चला सकते है।

21) कोचिंग सेण्टर बिज़नेस आईडिया

सभी को ये लगता है की वो अच्छा से सीखे उन्हें अच्छी नौकरी करे। पर उसकी तैयारी करने के लिए उन्हें कोचिंग सेण्टर की जरूरत पड़ती है। जो की एक बिज़नेस के तोर पर एक अच्छा पर्याय है। इसके लिए आपको हर subject या किसी particular subject के Specialist को Hire करना होगा। जिसके लिए आपको पेहले कुछ Publicity करनी होगी ताकि लोग जाने की आपका कोचिंग सेण्टर है।

22) कैटरिंग बिज़नेस बिज़नेस आईडिया

अगर आपको अच्छा खाना बनाना आता हो तो आप ये बिज़नेस शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस के लिए आपको एक टीम की जरूरत होती है जिसे की आपको मदत हो खाना बनाने के लिए। आज कल सभी लोग कुछ फेस्टिवल हो तो खाने पिने का काम कैटरिंग वालो को देते है जो की आज बहोत डिमांड मे है।

23) टी और कॉफ़ी शॉप बिज़नेस आईडिया 

सभी को चाय और कॉफ़ी बहोत पसंद है! आज सभी के लिए चाय और कॉफ़ी एक आदत बन चुकी है। जिसका आप फायदा उठा सकते है टी और कॉफ़ी शॉप चालू करके। आप इस शॉप को स्कूल, कॉलेज , कंपनी के बाहेर ओपन कर सकते है ताकि आपकी अच्छी खासी कमाई हो सके।

24) Virtually असिस्टेंट बिज़नेस आईडिया

इस बिज़नेस मे आपको virtually यानि आभासीकरण करना होगा जिसके लिए आपको अच्छा पैसे भी मिलता है। इसके लिए आपको एक टीम की आवश्यकता होती है जो आप hubstaff Talent , Ossisto पर रजिस्ट्रेशन करके आप काम शुरू कर सकते है।

25) पब्लिक स्पीकर बिज़नेस आईडिया

पब्लिक स्पीकर , लोग इसके बारे मे ज्यादा नहीं जानते ! आपको पब्लिक स्पीकर बनने के लिए आपकी Communication Skill और कुछ जानकारी होना जरुरी है! अगर ये चीज़े आपके पास हो तो आप यह बिज़नेस कर सकते है!

26) वौइस् ओवर टैलेंट बिज़नेस आईडिया

आप सभी लोग बचपन मे कार्टून देखते होगी लेकिन क्या आपको पता है उनकी आवाज एक इंसान ही निकालता है! अगर आपको अलग अलग आवाज़ निकलना अच्छा लगता हो तो आप यह कर सकते है! इसके लिए मार्केट मे बहोत सारे कोर्स है जिसे आप अच्छी तरह प्रशिक्षण ले सकते है! यह Best Business ideas in hindi

27) बुक स्टोर बिज़नेस आईडिया

किताबे सभी को पढ़ना अच्छा लगता है! सभी उम्र के लोगोको किताबे पड़ना अच्छा लगता है जिसका आप फायदा ले सकते हो एक बुक स्टोर ओपन करके! जहा आप हर किस्मेय के बुक्स का व्यापार कर सकते है!

28) कंप्यूटर ट्रेनिंग सेण्टर बिज़नेस आईडिया

कही लोग होते है जिन्हे कंप्यूटर चलाना नहीं आता वह लोग कंप्यूटर ट्रेनिंग करते है और कम्प्यूटर सीखते है ! ये बिज़नेस शुरू करने के लिए आपके पास कंप्यूटर की जानकारी होना जरुरी है! जिसकी मदत से आप कंप्यूटर सीखा सकते है।

29) इवेंट मैनेजमेंट बिज़नेस आईडिया

भारत एक ऐसा देश है जहा त्यौहार कभी ख़तम नहीं होते! जो की आपके लिए अच्छी बात है! आपको एक टीम की आवश्यकता होगी इवेंट मैनेज करने की लिए! आपको इवेंट कैसे मैनेज करती है इसकी जानकारी होना जरुरी है!

30) चाइल्ड केयर बिज़नेस आईडिया

आज कल सभी लोग जॉब के लिए बाहर जाते है! जिसके कारन अपने बच्चो का ध्यान रख नहीं पाते! ऐसे मे उनके बच्चे सँभालने के लिए किसी की जरूरत पड़ती है। उस औसर का उपयोग कर सकते है। लेकिन उसे पाहिले आपको ये जानना होगा की बच्चे को कैसे संभालते है और उनकी देखभाल कैसे करते है।

31)  Tower Installation बिज़नेस आईडिया

इस बिज़नेस के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है ! सब काम कंपनी वाले करते है आपका यह काम है की आपके पास जगह होनी चाहिए जहा टावर इनस्टॉल हो सके। जिसके लिए आपको पैसे दिए जाते है!

32) कार वाशिंग बिज़नेस आईडिया

हर इंसान के पास गाडी है। पर कही बार वो अपने काम से वक्त निकालकर गाडी नहीं धो पाते। जिसके लिए उन्हें कार वाशिंग सेण्टर जाना पड़ता है। जिसका आप फायदा उठा सकते है। इस बिज़नेस केलिए आपको किसी जानकारी की जरूरत नहीं पड़ती। यह best business idea है ground- level पर

33) फोटोग्राफी बिज़नेस आईडिया

सभी को फोटो खींचना अच्छा लगता है , लेकिन क्या ये एक बिज़नेस हो सकता है ? तो जवाब है जी हा आप इसका बिज़नेस शुरू कर सकते है।

इसकेलिए आपको फोटोग्राफी आना जरुरी है कैमरा होना जरुरी है। इसके कही कोर्सेज मार्केट मे Available है आप उसे सिख कर बिज़नेस चालू कर सकते हो।

34) सोशल मीडिया मार्केटिंग बिज़नेस आईडिया

जो लोग अपने प्रोडक्ट्स सोशल मीडिया या वेबसाइट पर बेचते है उन्हें सोशल मीडिया मार्केटिंग कहते है! इस बिज़नेस को खड़ा करने के लिए थोड़ा समय लगता है। अगर आप ऑनलाइन प्लेटफार्म पर अपना करियर बनाना चाहते हो तो बहोत बढ़िया मार्ग है।

35) पॉपकॉर्न मेकिंग बिज़नेस आईडिया

बच्चो को पॉपकॉर्न खाना बहोत पसंद है। आप इसका बिज़नेस शुरू कर सकते है! आपको सिर्फ यह सीखना होगा के पॉपकॉर्न कैसे बनाते है! और आपका बिज़नेस सुरु हो जायेगा। आप मार्केट मे अपना शॉप खोल सकते है जहा बहोत सारे लोग मौजूद होते है।

36) टूर गाइड बिज़नेस आईडिया

भारत एक ऐसा देश है जहा Tourism बहोत चलती है! Tourist हर दिन आपको देखने मिलेंगे लेकिन उन्हें उस जगह की जानकारी देने की लिए आप उन्हकी मदत कर सकते है जिसे हम टूर गाइड बोलते है। इसके लिए आपको कुछ भाषा सीखनी होगी।

37) होम टुटर बिज़नेस आईडिया

हर कोई चाहता है की उनके बच्चे अच्छे से सीखे पढ़े! जिसके लिए वो Tuitions लगाते है ! अगर आपको पढ़ाना अच्छा लगता हो तो आप यहा बिसनेस कर सकते है। अगर आपको कोई विषय अच्छे से आता हो तो आप यहाँ बिज़नेस कर सकते है।

38) हेंडीक्राफ्ट बिज़नेस आईडिया

कही लोगो को शॉक होता है घर बैठे कुछ चीज़े बनाने का। इसे हम बिज़नेस के तोर पर कर सकते है! यह करने के लिए आपके पास टैलेंट की जरूरत पड़ती है। इसमे इन्वेस्टमेंट (Investment) न के बराबर है।

39) ईकॉमर्स रेसलर बिज़नेस आईडिया

आप सब जानते होंगे इ कॉमर्स वेबसाइट Amazon , Flipkart और भी कही इ कॉमर्स वेबसाइट है ! जो कही सारे प्रोडक्ट्स बेचते है। अगर आप भी अपने प्रोडक्ट्स बेचना चाहते हो तो इन इ कॉमर्स वेबसाइट पर बेच सकते है।

40) फैशन डिज़ाइनर बिज़नेस आईडिया

फैशन डिज़ाइनर एक बहोत बढ़िया बिज़नेस है! इस बिज़नेस से आप बहोत सारे पैसे बना सकते है ! यह एक high profit Business idea है। यह सीखने के लिए बहोत सारे कोर्सेस उपलब्ध है जो आप कर सकते है।

41) इन्शुरन्स एजेंट बिज़नेस आईडिया

सभी लोग अपने फॅमिली को लेकर बहोत सुरक्षित होते है। जिसके लिए कही बार लोग LIC जैसे लाइफ इन्शुरन्स लेते है! ऐसे मे आप एक इन्शुरन्स एजेंट बन सकते है। जिसकेलिए आपको एक परीक्षा देनी होती है जो पास करने के बाद आपको LIC का लाइसेंस दिया जाता है और आप एक एजेंट बन सकते हो।

42) कैंडल मेकिंग बिज़नेस आईडिया

होम बिज़नेस अगर आप करना चाहते हो तो कैंडल मेकिंग एक बहोत अच्छा बिसनेस है! कैंडल्स बहोत डिमांड मे होती है तो अगर आप इसका बिज़नेस करना चाहते हो तो आप कर सकते हो। इसकेलिए आपको कैंडल बनाना सीखना होगा। इसमे प्रॉफिट बहोत होता है।

43) ATM इंस्टॉलिंग बिज़नेस आईडिया

अगर आपके पास जमीन हो जहा अक्सर लोग आते जाते रहते है तो आप उस जगह एटीएम बना सकते है। इसकेलिए आपको कुछ करने की जरूरत नहीं सिर्फ एक ATM मशीन इनस्टॉल करना पड़ता है।

44) हैंडमेड ज्वेलरी बिज़नेस आईडिया

आज कल लोग हैंडमेड चीज़े बहोत ज्यादा use करते है जिसके कारन अगर आपको हैंडमेड गहने बनाना अच्छा लगता हो तो आप जरुरु यह बिज़नेस शुरू करे! यह best Small Business Ideas मे से एक है।

45) मोबाइल रिपेयरिंग बिज़नेस आईडिया

इस समय मे हर किसी के पास मोबाइल फ़ोन है। जो की अगर आप मोबाइल रिपेयरिंग शॉप खोले तो आप बहोत अच्छा बिज़नेस कर सकते है। इसे पहले आपको सीखना होगा जिसकेलिए आपको कम से कम ६ महीने लगते है।

46) आइस क्रीम मेकिंग बिज़नेस आईडिया

सभी को पसंद आने वाली चीज़ यानि आइस क्रीम हर किसको पसंद आति है! अगर आपको आइस क्रीम बनाना आता हो तो आप जरुरु ये बिज़नेस करे ! आप अपनी शॉप किसी कॉलेज, मॉल, स्कूल के समय ओपन करे तो आपका बिज़नेस अच्छा चल जायेगा !

47) फिश फार्मिंग बिज़नेस आईडिया

अगर आपके पास तालाब है तो आप फिश फार्मिंग कर सकते है ! फिश फार्मिंग एक बहोत अच्छा बिज़नेस है जिसे आप गांव मे आसानी से कर सकते है। इस बिज़नेस मे ज्यादा Invest करने की जरूरत नहीं पड़ती!

48) बेकरी बिज़नेस आईडिया

आपको केक्स, पेस्ट्री या मफिन्स बनाना आता हो तो आप इस टैलेंट को बिज़नेस मे बदल सकते है ! अगर आपको ये नहीं बनाना आता तो आप इसका कोर्स करके एक अच्छी सी शॉप ओपन कर सकते है ! जहा आप हर चीज़ रख सकते है जो आप बना सकते है। आज कल ये बिज़नेस बहोत डिमांड मे है!

49) पोल्ट्री फार्मिंग बिज़नेस आईडिया

पोल्ट्री फार्मिंग एक बिज़नेस है जहा से आप अच्छा खासा कमा सकते है। आपको यह बिज़नेस करने के लिए जगह की जरुरत होती है। इस बिज़नेस मे आपको इन्वेस्टमेंट ज्यादा नहीं करनी पड़ती।

50) सलून बिज़नेस आईडिया

हर कोई अच्छा दिखना चाहता है ! जिसके कारन वो सलून मे जाता है और अपनी सेल्फ केयर करवाते है! यह काम से काम १० हजार मे बिज़नेस शुरू हो जाता है।

तो में आशा करती हु आजका ये Telegram का लेख आपको पसंद आया होगा अगर पसंद आया हो तो Share जरूर करे और इस लेख के बारेमे मनमे कुछ सवाल हो तो comment जरूर करे धन्यवाद।

Leave a Comment