बाइक में क्यों होती है राइट में रेस और लेफ्ट में क्लच?

बाइक्स में आमतौर पर राइट हैंड साइड में रेस और ब्रेक दिए जाते हैं, तो लेफ्ट हैंड साइड में क्लच और गियर दिए जाते हैं

बाइक रेस और ब्रेक

कभी आपने इसके बारे में सोचा है की आखिर सभी ऑटो कंपनी अपनी बाइक में इसी तरीके से क्लच, ब्रेक, गियर और रेस देते हैं

बाइक क्लच और गियर

बाइक क्लच और गियर सिस्टम

अगर इस बारे में कभी सोचने का मौका नहीं मिला है, तो दिमाग पर ज्यादा जोर देने की जरूरत नहीं है हम यहां डिटेल में बता रहे हैं

बाइक में क्लच की जगह रेस और ब्रेक की जगह गियर शिफ्ट कर दिया जाएगा, तो आपको बाइक चलाने में काफी दिक्कत होगी

बाइक स्पीड फंक्शन

ज्यादातर लोग राइटी होते हैं और इसी वजह से राइट हैंड की ग्रिप मजबूत होती है. इसलिए रेस और ब्रेक राइट साइड में देते हैं

राइट हैंड ग्रिफ स्ट्रॉग

बाइक के लेफ्ट साइड में हमेशा क्लच और गियर दिया जाता है. इसके पीछे बड़ी वजह ये होती है कि गियर और क्लच का यूज बार-बार नहीं होता

क्लच और गियर यूज

इसके साथ ही ये फंक्शन बाइक का बैलेंस बनाने में भी काफी मददगार होता है

बाइक बैलेंस